एवीएम न्यू सैनिक स्कूल के छात्रों ने किया NDA पुणे के लिए प्रस्थान… फस्ट बैच फस्ट वीजिट के लिए हुए रवाना….

बिलासपुर–आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल से कक्षा छठवीं के NSS के 24 छात्र एवं दो शिक्षक बुधवार को NDA पुणे पासिंग आउट परेड (POP) का कार्यक्रम अटैंड करने के लिए रवाना हुए। यह शहर के प्रथम सैनिक स्कूल का पहला बैच है जो पीओपी समारोह का अनुभव प्राप्त करेंगे। एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) महाराष्ट्र के पुणे के खड़कवासला मे स्थित है। यह भारतीय सशस्त्र बलों का संयुक्त रक्षा सेवा प्रशिक्षण संस्थान है।यहाँ भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के कैडेट्स को प्री- कमीशन ट्रेनिंग दी जाती है।एनडीए की पासिंग आउट परेड अकादमी मे तीन साल के लंबे और कठिन प्रशिक्षण की पराकाष्ठा का प्रतीक है।यह सैन्य अकादमी मे कैडेट्स के पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद एक अधिकारिक स्नातक समारोह है जिसमें कैडेट्स एक बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को पूरा कर पासिंग आउट परेड मे भाग लेते हैं।इस समारोह के दौरान सैन्य बैंड, फ्लाईपास्ट जैसे सिंक्रनाइजेशन, अनुशासन के अन्य प्रदर्शन व कलाबाजियां भी शामिल होती है। यह कार्यक्रम एनडीए पुणे के खड़कवासला मे 30 नवंबर को संपन्न होने वाला है। एवीएम के बाल सैनिकों को यह सुनहरा अवसर जल्द ही मिलने वाला है सभी छात्र उस क्षण के प्रत्यक्ष दर्शन व अनुभव के लिए ललायित हैं।विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस.के.जनास्वामी व प्राचार्या जी.आर.मधुलिका ने सभी छात्रो को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें जीवन मे सफलता प्राप्त करने का एकमात्र मूल मंत्र अनुशासन को खुद मेंआत्मसात करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button