स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की राज्य सलाहकार ने किया सघन दौरा…..स्वच्छाग्राही दीदियों से कचरा प्रबंधन के संबंध में की चर्चा…
बिलासपुर–स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार मोनिका सिंह के द्वारा जिले मे विकासखंड बिल्हा के ग्राम धौराभाठा, हरदी, झलफा, पेंड्रीडीह एवं ढेका सघन दौरा कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। सभी स्वच्छाग्राही दीदियों से गांव में हो रहे कचरा कलेक्शन, गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण के विषय में विस्तार से चर्चा की।
राज्य सलाहकार ने गांव से कलेक्शन यूजर चार्ज के विषय में, स्वच्छाग्राही के प्रोत्साहन राशि के विषय में चर्चा की। गांव में निर्मित सामुदायिक शौचालय उसके उपयोग रखरखाव, सामुदायिक सोखपीट उसके उपयोग, सामुदायिक नाडेप उसके उपयोग का निरीक्षण किया गया। इसमें स्वच्छाग्राही के अध्यक्ष, सचिव, समूह की दीदियां व गांव के सरपंच, सचिव, व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।