कोरोना काल में एसईसीएल ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ,कोविड वार्ड के लिए सिम्स को दिए 6.16 करोड़

बिलासपुर-कोरोना काल की शुरुआत से लेकर अब तक जब-जब शहर को जरूरत पड़ी है तब-तब एसईसीएल ने अपने दोनों हाथों से मदद की है।एक बार फिर कोरोना कि दूसरी लहर के बाद एसईसीएल ने बिलासपुर की जनता के लिए सिम्स के साथ मिलकर कोविड केयर वार्ड बनाने के लिए 6.16 करोड रुपए देने का निर्णय लिया है। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में 200 बेड का डेडीकेटेड कोविड वार्ड बनाया जाएगा।

इसके लिए एसईसीएल ने सीएसआर मद से सहयोग देने का निर्णय लिया है जब से कोरोना काल प्रदेश में शुरू हुआ है तब से ही कई मौकों पर जिला प्रशासन और सिम्स ने जो मांग की उस पर एसईसीएल ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। इससे पहले भी एसईसीएल ने जरूरत के समय सिम्स में कोरोना की टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के लिए आरटीपीसीआर लैब बनाने के लिए मदद प्रदान की थी।जाहिर है कि कोरोना के तीसरी संक्रमण के खतरे को को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की कवायद की जा रही है।और समय समय पर एसईसीएल द्वारा कोरोना काल में बिलासपुर के जनता की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाया जा रहा है वह सराहनीय है।

Related Articles

Back to top button