सांसद निधि से फंड चल रहे निर्माण कार्य पर रोक….सतनामी समाज निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग को लेकर पहुंचे निगम….भूमाफिया के इशारे में काम हुआ बंद सतनामी समाज ने लगाया आरोप…..

बिलासपुर– शुक्रवार को सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में नेहरू चौक स्थित नगर निगम के विकास भवन पर पहुंचकर सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य में लगी रोक को हटाने और उसे जल्द जल्द पूरा करने की मांग की।

आपको बताते चले कि श्रीकांत वर्मा मार्ग तालापारा वार्ड क्रमांक 25 में प्रस्तावित सतनामी समाज के सामुदायिक भवन का निर्माण खसरा नंबर 754 के शासकीय भूमि पर पूर्व सांसद व उप मुख्यमंत्री अरुण साव के सांसद निधि से हो रहां हैं जिसे कुछ दिनों से जोन क्रमांक 04 कमिश्नर द्वारा नगर निगम के आयुक्त का आदेश का हवाला देकर बंद करा दिया गया है।जिस पर काफी दिनों से शहर के भू-माफियाओं ‌द्वारा कब्जा करने की कोशिश किया गया था।जिसे मोहल्ले के निवासियों द्वारा विरोध कर रोका गया था ताकि उस भूमि पर सतनामी समाज का सामुदायिक भवन बनाया जा सके

।लेकिन कार्य चालू होने के बाद अचानक से काम को रोक दिया गया।इससे भूमाफियाओं के द्वारा जबरन उक्त भूमि को अपने कब्जे में करने का फिर से प्रयास किया जा रहा है।ऐसा ना हो इसके लिए बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग निगम आयुक्त से मिलने और अपनी बात को रखने आए थे।वही सतनामी के समाज के विद्याशंकर भारद्वाज ने बताया कि काफी लंबे समय से उक्त भूमि पर सतनामी समाज का जैतखंभ बना हुआ जो समाज का एक धार्मिक स्थल है।इस स्थान में समाज के द्वारा पूजा अर्चना करते हुए आया जा रहा है।इस जमीन में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर एक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का प्रस्ताव भी रखा गया जिसे पूर्व सांसद की निधि से यह राशि को आवंटित किया गया और निर्माण कार्य चालू कर दिया गया था।लेकिन हमारे समाज की एक महिला को भूमाफियों के द्वारा बरगलाह दिया गया है।जो अपनी भूमि होने का दावा करते हुए कार्य को बंद करा दी है।

Related Articles

Back to top button