सोशल प्लेटफार्म में फिल्म डायलॉग वाली वायरल खबर का पुलिस ने किया खंडन…..नाबालिक के ऊपर पुलिस कार्रवाई के बाद हुआ खुलासा….…बगैर पुष्टि किए वायरल खबरें से बचे–बिलासपुर पुलिस….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सीपत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मटियारी में अपचारी बालक द्वारा भरमार बंदूक से अपनी दादी एवं गांव के एक अन्य लड़के को चोट आने पर अपचारी बालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 110 के तहत विधिवत कार्रवाई की गई थी। अपचारी बालक से पूछताछ में उसने घटना को अकस्मात होना बताया था।