प्रहार–मजदूरी में नंबरी सट्टा खिलाने वाले दो सटोरिया चढ़े पुलिस के हत्थे….

बिलासपुर–अवैध सट्टा कारोबार पर थाना सरकण्डा पुलिस का प्रहार।नंबरी सट्टा लिखने वाले दो खाईवाल को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन सटोरियों के पास से सट्टा पट्टी और नगद रकम बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि बसोड़ मोहल्ला बंधवापारा एवं चांटीडीह में अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा सट्टा पट्टी खिलवा रहे हैं, उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये मुखबीर के निशानदेही पर रामायण चौक चांटीडीह में जितेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं बंधवापारा में हरिश वंशकार को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया जिनसे पूछताछ किया गया जिनके द्वारा देवेन्द्र सोनी के कहने पर मजदूरी में सट्टा लिखना बताये। जिनकी तलाशी पर सट्टा पट्टी, पेन एवं नगदी रकम 2500रू. बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं बीएनएस की धारा 112 के तहत् संगठित रूप से अपराध कराने पर देवेन्द्र सोनी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी 01. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता मदन लाल पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी रामायण चौक चांटीडीह, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) 02. हरिश वंशकार पिता स्व. सुन्दर लाल वंशकार उम्र 35 वर्ष निवासी बसोड़ मोहल्ला बंधवापारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button