बीजेपी नेता के रसूख के आगे बेबस गरीब परिवार अपना घर बचाने की गुहार लगाने पहुँचे कलेक्ट्रेट

बिलासपुर-15 वर्षों तक एक लंबे समय तक राज्य में बीजेपी की सत्ता रही लेकिन अब राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भी आज भी बीजेपी नेताओं के रसूख के आगे राजस्व अधिकारी नतमस्तक है।।

एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ पर हमेशा से विवाद में रहने वाले बिलासपुर के तहसीलदार पर एक बार फिर गम्भीर आरोप लगे है ।

बीजेपी नेता के भूमाफ़िया भाई से साँठगाँठ कर वर्षो से काबिज गरीब परिवार को बेदखल करने के आदेश जारी करने के मामले में तहसीलदार नारायण गबेल के ऊपर पीड़ित गरीब परिवार ने गम्भीर आरोप लगाए है ।परिवार का आरोप है कि न्यायालय में मामला होने के बाद भी चंद पैसो के लालच में तहसीलदार गबेल ने उनको मकान खाली करने के नोटिस जारी कर कोर्ट की अवेहलना की है ।पुरखों के मकान से बेदखल किए जाने की शिकायत करने आज मंगला के खसरा नंबर 1160 रकबा 2 एकड़ की भूमि पर निवास करने वाले आवेदक गण तहसीलदार एनपी का गवेल द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर आवेदक की पुरखौती के मकान से बेदखल किए जाने के संबंध में तहसीलदार के खिलाफ ज्ञापन देने बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुचे ।

इस दौरान पीड़ित परिवार ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास कुछ समय के लिए धरना भी दिया ।स्थानीय निवासियों का कहना है कि.. मंगला के खसरा नंबर 1160 के रकबा 2 एकड़ में उनके परिवार का निवास पिछले 40 साल से भी ज्यादा लंबे समय का है.. लेकिन अभी कुछ समय पूर्व शहर के सुभाष नगर गोंड़पारा निवासी मोहन भोजवानी के द्वारा राजस्व अधिकारियों से गलत तरीके से निकालने की कोशिश की जा रही है।जिसे लेकर आज मंगला निवासियों द्वारा कलेक्टर कार्यलय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और साथ ही फरियाद किया गया कि उनके और पुरखौती मकान को तहसीलदार की गलत नीतियों की वजह से हो रहे परिवार वालों को नुकसान से बचाया जाय पीड़ितों ने तहिसलदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग और अपने साथ इंसाफ की गुहार कलेक्टर से लगाई है । अब देखना होगा कि अदालत में पूरा मामला विचाराधीन होने के बाद भी जिस प्रकार तहसीलदार द्वारा गरीब बेसहाय परिवार को सड़क में लाने की साजिश रची गई है क्या उच्च अधिकारी स्वता संज्ञान लेकर तहसीलदार के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगे । या हर बार की तरह भूमाफियो के इशारों पर जमीनो का बटरबाँट करने वाले इस अधिकारी को एक बार फिर बक्श दिया जाएगा । और गरीब परिवार को सर की छत से महरूम कर दिया जाएगा।।

Related Articles

Back to top button