भूविस्थापित अर्धनग्न प्रदर्शनकारीयों की एसईसीएल प्रबंधन को तो टूक…..शर्त नहीं माने तो नए साल से खदाने बंद करने की चेतावनी…..मुख्यालय का किया घेराव….

बिलासपुर–जमीन अधिग्रहण को लेकर चल रहे संघर्ष को अब आंदोलनकारी मांगे पूरी नहीं होने पर एसईसीएल प्रबंधन को सख्त लहजे में उत्पादन ठप्प करने की बात कही।आपको बताते चले कि एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा कोरबा जिले के अंतर्गत जमीन का अधिग्रहण किया गया था।

जमीन अधिग्रहण के बाद किसानों की जमीन के बदले में रोजगार देने की बात कही थी।लेकिन ऐसे नहीं हुआ।जिसको लेकर लंबे से जमीन और रोजगार के लिए संघर्ष करते आ रहे भूस्थापितियों ने बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय का बड़ी संख्या में आदिवासी किसान और ग्रामीणों ने घेराव करते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियों को दो सूत्रीय मांग के साथ चेतावनी दी।आंदोलन कर रहे भूविस्थापित किसान और ग्रामीणों कहना की लंबे समय से जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया।

लेकिन अभी तक किसी को रोजगार नहीं दिया गया।वही ऐसी बहुत सी जमीन है जहां आज जो अधिग्रहण की गई लेकिन वहां कुछ कार्य नहीं लिया जा रहा हैं।उन जमीनों में आज भी किसान खेती किसानी करते आ रहे है।इसलिए सोमवार को मुख्यालय का घेराव कर आंदोलनकारी दो मांग के साथ एसईसीएल के अधिकारियों को चेतावनी के रूप में बात रखी जा रही है।

जिनकी जमीन अधिग्रहण की गई उनको नौकरी और जो जमीन का उपयोग विभाग नहीं कर रहा उनको वह जमीन वापस की जाए।यदि इन मांगो को विभाग नजर अंदाज करता है तो नए वर्ष के पहले ही दिन से खदानों का काम बंद कर दिया जायेगा।जिसकी समस्त जवाबदारी उच्च अधिकारियों की होगी।

Related Articles

Back to top button