विनोबा नगर वार्ड में मितान योजना शिविर का वार्ड वासियों ने लिया लाभ

छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने छत्तीसगढ सरकार की मितान योजना को जन जन तक पहुंचाने का बीङा उठाया है। बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के गांयत्री मदिर मे 19 मार्च रविवार को प्रातः 10 से 5 बजे तक शिविर लगवा कर सैकङो आवेदको को लाभ पहुंचाया गया।

इस अवसर पर छतीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेंटी सचिव व नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,नगरीय निकाय मंत्री शिव ङहरिया के निर्देश पर पुरे प्रदेश मे मितान योजना के अंतर्गत निवास जाति आय प्रमाण पत्र व भूमि रिकॉर्ड नकल दुकान का स्थापना पंजीकरण व अधार कार्ङ के साथ ही साथ विवाह जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र टोल फ्री नंबर 14545 नंबर पर काल करने पर घर पहुंच सेवा छत्तीसगढ सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

वही राज्य के प्रत्येक वार्डो मे शिविर लगवा कर स्थानीय निवासीयो को लाभ दिया जा रहा है। भुपेश बघेल सरकार के मितान योजना के कारण अब आमजन मानस को तहसील व अन्य कार्यालय का चक्कर नही काटना पङ रहा है । शिविर मे प्रमुख रुप से बिनोबानगर वार्ड के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर हरीश तिवारी शिवा मुदिलयार किशोरलाल गुप्ता उत्तम चटर्जी राघवेन्द्र सिंह प्रशांत पाण्ङेय संगीत मोईत्रा केशव गोरख अजय तिवारी सतोष चौहान सदीप मिश्रा विजय तिवारी गुङ्ङु चदेल संतोष पांडेय छोटु बर्ङे परेश श्रीवास्तव अजय सोनी ओमप्रकाश शर्मा विक्की नानवानी सजय दवे राकेश केशरी सजय यादव योगेश पिल्ले पियुष अग्रवाल दिनेश मुदिलयार कर्ण सिंह दिलीप साहु सन्नी चौहान दिनेश साहु मुकेश दुबे निटु परिहार रितिक सिंह राज चौहान जावेद खान जनक बंधे विक्रम ध्रुरी मजीत यादव नरेंद्र सिंह उदय गंगवानी अब्दुल खालिद मनोज साहु पिन्टु आङील राजा यादव अजय गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button