गरीब और जरूरतमंदों के लिए उठे मददगार हाथ……खुले आसमान के नीचे ठंड से ठिठुरते लोगों को मिला सहारा…..

बिलासपुर–बिलासपुर में बीते एक सप्ताह से ठंड में तेजी आई है। हालांकि बदली की वजह से एक-दो दिनों से दिन में गर्मी महसूस हो रही है। बावजूद इसके गरीब और जरूरतमंदों को ठंड में परेशान ना होना पड़े, इसकी चिंता अलग-अलग क्षेत्र के समाज सेवी संगठनों में होने लगी है। यही वजह है कि वह सभी ऐसे जरूरतमंदों,वंचितों की मदद के लिए सामने आने लगे हैं।

बिलासपुर जकात फाउंडेशन और अंजुमन-ए-अशरफिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी पीड़ितों की चिंता करते हुए रविवार की रात को शहर के गरीब,यतीम,जरूरतमंदों की मदद के लिए सड़क पर उतर आया। लोगों को बड़ी संख्या में ट्रस्ट के जिम्मेदारों के द्वारा नए कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। मुख्य रूप से राजकिशोर नगर,कुष्ठ रोगों से पीड़ित परिवारों,रेलवे स्टेशन के बाहर और रेलवे परिक्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों साथ-साथ शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर गरीबों को कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।

मुख्य रूप से इस कार्य में संस्था के सरपरस्त निसार खान,जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज (पाशा), गौस मोहम्मद,हाजी आमिर खान, एम एन रिजवान,सैय्यद रज्जाक अली,सैयद इमरान अशरफी, यासीन कुरैशी, महफूज खान, शेख रफीक ने इस कार्य में अपना योगदान दिया। समय-समय पर बिलासपुर जकात फाउंडेशन के द्वारा असहाय गरीब बच्चों को तालीम के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाता है और उनकी फीस भी जकात फाउंडेशन के द्वारा ही दी जाती है। इसके अलावा समय समय पर जरूरतमंद और गरीब तबके के लोगों के लिए जकात फाउंडेशन और अंजुमन-ए- अशरफिया चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार कार्य करती रहती है।

Related Articles

Back to top button