टीम मानवता द्वारा लागये गए पांच दिवसीय रक्तदान शिविर में लोगो की उमड़ी भीड़…..
बिलासपुर–BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला 2025 में 10 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक लागये गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगो का आना हुआ।स्टॉल न- D 25 में अभी तक सैकड़ो लोगों ने रक्तदान किया है।
इस रक्तदान शिविर में टीम मानवता एवं BNI द्वारा रक्तदाताओं को सुरक्षा हेतु हेलमेट एवं ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर और लायंस क्लब रॉयल की टीम द्वारा वाटर ओवरफ्लो अलार्म सिस्टम उपहार स्वरूप दिया जा रहा है।इस रक्तदान शिविर में कलेक्ट किए गए ब्लड को थैलेसीमिया एवं सिकलसेल से पीड़ित मरीजों को निशुल्क प्रदान किया जावेगा।रक्तदान करने एवं प्राप्त करने के लिए आप टीम मानवता के दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।प्रिंस वर्मा – 9993869984
अभिषेक ठाकुर -9907103856