कोटा-बिलासपुर मार्ग पर देर रात हुआ भयावह हादसा…..ग्रामीण रजनी आंवड़े की तत्परता से बची जान….सूचना पर डायल 112 पहुंची…..

बिलासपुर: कोटा-बिलासपुर मार्ग पर बुधवार और गुरुवार की दरमियानी देर रात करीब 2 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कोटा निवासी रजनी आंवड़े ने घटना स्थल पर अपनी सतर्कता और मानवता का परिचय देते हुए 112 को तुरंत सूचित किया, जिससे घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।जहां घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।

रजनी आंवड़े ने बताया कि उनका घर घटना स्थल के पास ही है। उन्होंने तेज आवाज सुनते ही अपने परिवार के सदस्यों को सूचना दी और तुरंत 112 पर कॉल किया। थोड़ी ही देर में 112 और 108 की टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।हादसा बहुत ही दर्दनाक था।इस हादसे में गाड़ी बहुत ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

घायल व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक थी, जिसे तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया। हालांकि, एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।बताया जा रहा की कार सवार व्यक्ति कोटा से बिलासपुर की तरफ आ रहे थे।कोटा अमने मोड से लगभग तीन सौ मीटर के आगे यह दर्दनाक हादसा हुआ।खबर लिखे जाने तक मृतक और घायल का नाम पता और वाहन क्रमांक की जानकारी नहीं हो पाई।

रजनी आंवड़े ने अफसोस जताते हुए कहा कि हादसे के वक्त कई गाड़ियां मौके से गुजरीं, लेकिन किसी ने रुकने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा, “इंसानियत के नाते हमें रुककर यह देखना चाहिए था कि क्या किसी की जान बचाई जा सकती है।यह घटना हमें याद दिलाती है कि सतर्कता और इंसानियत का एक छोटा सा कदम किसी की जिंदगी बचा सकता है।

Related Articles

Back to top button