प्रहार–तीन गाड़ियों में भरे अवैध कबाड़ के साथ वाहन चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस का अवैध कबाड पर तगडा प्रहार करते हुए 02 ट्रक एवं 01 माजदा के साथ 31 टन 600 किलो कीमती 8 लाख 57 हजार का अवैध कबाड जप्त किया गया।जहां इन वाहनों के वाहन चालकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सिरगिट्टी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले मे चल रहे अवैध कबाडियो पर कार्रवाई के निर्देश दिये जिस पर अमल करते हुये अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जयसवाल एवं सी.एस.पी. सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिरगिटटी रजनीश सिंह द्वारा कडी कार्रवाई करते हुये तिफरा से 02 वाहन क्रमांक सीजी 04 जे.सी 5860 के चालक मिर्जा सलीम पिता मिर्जा रमजान उम्र 40 साल निवासी तालापारा एवं सी.जी 11 ए.बी. 0819 का चालक भोला विश्वकर्मा पिता घनश्याम उम्र 32 साल निवासी कुंदरापारा को उक्त वाहन से साथ अवैध कबाड से साथ पकडा गया तथा पुछने पर इमरान कबाडी होना बताया गया और तथा 01 वाहन क्रमांक सीजी 06 एम 0866 के चालक नफीस अली पिता सरीफ अली उम्र 23 साल निवासी काली मंदिर के पास तिफरा को उक्त वाहन के साथ कबाड सामान के पकडा गया।
उक्त कबाड के संबध मे पुछताछ करने पर फिरोज कबाडी का होना बताये जाने पर अवैघ कबाड के साथ 03 वाहनो जप्त कर त्वरित कार्रवाई करते हुये इमरान कबाडी से 02 वाहनो कुल 20 टन 600 किलो के कबाड कीमती 5 लाख मूल्य, व फिरोज कबाडी के 01 वाहन मे 11 टन कबाड कीमती 348000. इस प्रकार कुल 03 वाहन के साथ 31 टन 600 किलो कीमती 8 लाख 57 हजार का कबाड सिरगिटटी पुलिस द्वारा जप्त कर कार्रवाई की गई साथ ही जप्त माल के संबंध में जाँच की जा रही है।