प्रहार–शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार……
बिलासपुर–महिला संबंधी मामले में सरकंडा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट के बारह घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया ने दिनांक 24.01.2025 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी जान पहचान स्वपनिल उर्फ बुनू साहू से हुई थी। जो शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर दैहिक शोषण कर बालात्कार किया है,जिसके बाद वह शादी करने से इन्कार करते हुये दुसरी लड़की के साथ शादी कर लिया है।प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिये। थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी स्वपनिल उर्फ बुनू साहू को रिपोर्ट के महज 12 घंटों के भीतर उसे गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।जहां आरोपी स्वपनिल उर्फ बुनू साहू पिता महेन्द्र साहू उम्र 28 वर्ष निवासी देवनंदन नगर फेस 1, गली नं. 5, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)को विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।