युवती से छेड़खानी के मामले में सड़क छाप मजनू को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने सड़क छाप मजनू को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।महिला संबंधी अपराध में तोरवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई छेड़खानी करने वाला फरार आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पाई।थाना तोरवा से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने काम पर आते जाते समय आरोपी द्वारा पीछा कर गाड़ी को रोका तुमसे शादी करूंगा कहां कर छेड़खानी करने लगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी देने की प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में उक्त अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त आरोपी घटना कारीत कर घटना दिनांक से फरार था प्रकरण गंभीरता को देखते हुए। उ. पु.म. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जयसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार(भा.पू.से) के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश कर संभावित निवास में दबिश देकर घेराबंदी कर 24 घंटे के अंदर आरोपी -चीकू उर्फ ईशान सारीवान पिताश्री एस. सारीवान उम्र 28 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देवरीखुर्द पुरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को पकड़ा गया।और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। महिला संबंधी अपराध में पुलिस की त्वरित कार्रवाई जारी है।

उक्त कार्यवाही में तोरवा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह प्रधान आरक्षक 591 किशन नवरंग एवं आरक्षक 562 विजय सोनी 544 अनूप का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button