
बिलासपुर से नगर निगम पार्षद उम्मीदवारों की कांग्रेस ने जारी की फायनल सूची….. वार्ड नंबर तीस पंडित मुन्नू लाल शुक्ला से श्रवण श्रीवास्तव कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित…..
बिलासपुर–काफी उठापटक और कई कयासों के बाद सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कमेटी के द्वारा बिलासपुर नगर निगम के सत्तर वार्डो की सूची जारी कर दी गई।
इस सूची इन सभी नामों पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुहर लगाकर अपना उम्मीदवार घोषित की।