युवती से सरेराह मोबाइल लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार… तीसरी आंख की मदद से पकड़ा गया आरोपी…..

बिलासपुर–भोजनालय से खाना खाकर अपने रूम जा रही युवती से मोबाइल फोन लूट करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों के बाद ही हिरासत में ले लिया गया।पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से मदद मिली आरोपी को धरदबोचा।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया स्वीटी पाण्डेय पिता बी.के. पाण्डेय उम्र 34 वर्ष निवासी सर्किट हाउस रोड जगदलपुर हा.मु. गया विहार सरकण्डा का दिनांक 31.01.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30.01.2025 के रात्रि करीब 11.00 बजे नूतन चौक स्थित भोजनालय से खाना खाकर आ रही थी कि गया विहार एकेडमी के पास गली से एक लड़का आया और वन प्लस मोबाईल किमती 60000रू. को झपट कर छिनकर भाग गया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश कर आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फूटेज का अवलोकन कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी अतुल यादव को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया।आरोपी अतुल यादव पिता उमेश यादव उम्र 19 वर्ष निवासी लम्बोदर नगर नूतन चौक सकरण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)कोन्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button