
प्रहार–अवैध शराब बेचने वाले दो शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे…सरकंडा पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर–नशे के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परिवहन कर महुवा शराब को बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।जहां इनके पास से बड़ी मात्रा में महुवा शराब और परिवहन में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर जप्त किया गया।सरकंडा पुलिस मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिल्हाटी नदी किनारे शमसानघाट के पास धनराज रात्रे एवं धरमजीत रात्रे अवैध रूप से महुआ शराब तैयार कर बिक्री करने के लिए रखे हैं जिसे बिक्री करने के लिए लेकर जाने की तैयारी कर रहे हैं, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम तत्काल मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा रेड कार्रवाई कर मुखबीर के बताये स्थल पर रेड कार्रवाई कर आरोपी धनराज रात्रे एवं धरमजीत रात्रे के कब्जे से 1160 लिटर कच्ची महुआ शराब किमती 2,32,000रू. एवं मो.सा.क्र. CG 10 BP 9590 बरामद कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में निरी निलेश पांडेय, उप निरी संजीव ठाकुर, प्र आर बलवीर सिंह, प्र आर प्रमोद सिंह, प्र आर रविकांत सैनिक, आरक्षक सत्या पाटले , आर संजीव जांगड़े का विशेष योगदान रहा है।