बिलासपुर पुलिस ने तीन घंटे में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी…..एसपी रजनेश सिंह ने किया मामले का खुलासा….

बिलासपुर– सरकंडा थाना क्षेत्र के स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में एक 5 वर्षीय नाबालिग बालिका की हत्या की गुत्थी को बिलासपुर पुलिस ने सिर्फ 3 घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी नाबालिग बालक को हिरासत में लिया है, और मामले की अग्रिम कार्रवाई जारी है।

मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में एक 5 वर्षीय बालिका, जो कि कल शाम 7 बजे से लापता थी, उसका शव एक निर्माणाधीन मकान में पाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच टीमों को तुरंत दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस ने बताया कि, जाँच और संदिग्ध की पहचान कॉलोनी में सैकड़ों निर्माणाधीन मकानों में काम कर रहे मजदूरों और उनके बच्चों से पूछताछ की गई। पुलिस को शक था कि घटना कॉलोनी के भीतर के ही किसी व्यक्ति ने की है। 5 टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने कॉलोनी में रह रहे मजदूरों और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। जांच के दौरान 9 संदिग्धों की पहचान की गई, जिनमें से एक नाबालिग बालक सीसीटीवी फुटेज में मृतिका को हाथ पकड़कर घटना स्थल की ओर ले जाते हुए दिखा।

एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि, सख्त पूछताछ के बाद उस नाबालिग बालक ने अपराध को कबूल किया। वहीं आरोपी और मृतिका दोनों नाबालिग हैं, इसलिए बाल कल्याण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। त्वरित कार्रवाई का परिणाम इस जटिल मामले को सुलझाने में सरकंडा थाना और एसीसीयू बिलासपुर की टीमों ने मिलकर शानदार काम किया।

Related Articles

Back to top button