भाजपा नेता पर वसूली करने के आरोप में हाईकोर्ट में आपराधिक याचिका दायर

सीपत क्षेत्र के खैरा निवासी ज्ञानचंद पाठक ने अपनी याचिका में बताया है कि पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव के खिलाफ पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजू सिंह क्षत्रिय विधानसभा चुनाव 2018 में बेलतरा क्षेत्र से टिकट दिलाने का दावा किया था। इसके एवज में उनसे 33 लाख रुपये लिए थे। बाद में उन्हें न तो टिकट मिला और न ही पूर्व विधायक क्षत्रिय ने उनकी रकम वापस की। याचिकाकर्ता ने आरोप के आधार पर पूर्व विधायक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।खैरा निवासी ज्ञानचंद पाठक के मुताबिक उनका पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय के विधायक प्रतिनिधि देवीलाल साहू से परिचय था। जिसके जरिये वे पूर्व विधानसभा राजू सिंह से मिले, जिसके बाद उनकी घनिष्टता बढ़ी, तो उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से भी मिलाया। फिर विधानसभा चुनाव 2018 के पहले बेलतरा से भाजपा का टिकट दिलाने पूर्व विधायक और उनके प्रतिनिधि ने भरोसा दिलाया। टिकट दिलाने के एवज में 1 करोड़ की मांग की गई, बात 50 लाख में तय हुआ और जिसमें से आधा पैसा उन्हें देने की बात हुई, उन्होंने जमीन का एग्रीमेंट कर 33 लाख दे दिए। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला, और पैसे वापस मांगने पर उन्हें घुमाया जाने लगा, तो ज्ञानचन्द ने एसपी, आईजी से इसकी शिकायत की, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Related Articles

Back to top button