
गजब हो गया…जशपुर से सांपों ने किया पलायन, बिलासपुर बना नया नागलोक….सदन में गूंजा मौत के सौदागरों का मामला….
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ के जशपुर और तपकरा इलाके का नाम सुनकर ही लोग थर्रा उठते हैं। कारण भी साफ है, इस इलाके को सर्पलाेक के नाम से जानते हैं। बारिश के मौसम में नागलोक में जहरीले सांपों का तांडव कुछ ज्यादा ही सुनने में आता है। पर यह क्या। जशपुर से सांपों ने पलायन कर दिया है और बिलासपुर को नया ठिकाना बना लिया है। बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला ने एक ऐसे संगठित अपराध का भांडाफोड़ किया है जिसे सुनकर विधायक भी चौंके बिना नहीं रह सके। माैत के सौदागरों का खेल देखिए। सांप काटने से होने वाली मौत में सरकार की ओर से मिलने वाले भारी भरकम मुआवजा को लेकर बड़ा खेला करने लगे हैं। मुआवजा वितरण में करोड़ों का खेला कर रहे हैं।