संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश…

बिलासपुर– मस्तूरी थाना क्षेत्र के सेमहर पारा गांव में शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान राहुल कुर्रे 25 वर्ष ग्राम हिर्री निवासी के रूप में हुई है।

खेत में औंधे मुंह मिली लाश
ग्रामीणों ने राहुल की लाश खेत में औंधे मुंह पड़ी देखी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है।

होली खेलने के बाद नहीं लौटा था घर
परिजनों के अनुसार, राहुल शुक्रवार को होली खेलने के लिए निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं आया। सुबह ग्रामीणों ने उसकी लाश खेत में देखी और पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल के माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं, जबकि वह दादा-दादी के साथ गांव में रहता था। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कह रही है।

Related Articles

Back to top button