
पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले तीन उपद्रवी और बदमाश भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. कोतवाली पुलिस की कार्रवाई…..
बिलासपुर–सिटी कोतवाली पुलिस ने होली त्यौहार में पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल दाखिल कर दिया गया।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
होली त्यौहार के दौरान पेट्रोलिंग गाड़ी में तैनात आरक्षक और महिला आरक्षक से साथ बहस करते हुए तीनों भाई ने राय होकर हमला कर दिए जिसके बाद इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। जहां इन आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य ए बाधा और मारपीट सहित कई धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई करते हुए आरोपी संजू यादव पिता मनोहर यादव उम्र 23 वर्ष,रविशंकर यादव पिता मनोहर यादव 25 वर्ष,गौरी शंकरयादव पिता मनोहर यादव 24 संजय नगर चांटीडीह सरकंडा इन तीनों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया।