
पुरानी रंजिश में हुई चाकूबाजी..गुस्साई भीड़ ने आरोपी की गाड़ी को किया आग के हवाले…..क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनने से पहले पुलिस ने किया कंट्रोल…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर से चाकू बाजी का मामला सामने आया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के चुचुहियापारा फ्लाईओवर के पास स्थित मोमिनपारा में रविवार को पुरानी रंजिश के चलते इलाके में चाकूबाजी हुई।
घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।मोमिनपारा निवासी समीर अली और प्रिंस ओगरे के बीच पुराना विवाद था। ये विवाद रविवार इतना बढ़ गया कि समीर ने चाकू से प्रिंस पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रिंस को पहले शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से गंभीर हालत में उसे सिम्स रेफर कर दिया गया।
इस हमले से आक्रोशित प्रिंस के समर्थकों ने समीर की एक्टिवा स्कूटी में आग लगा दी। घटना की सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई,और हालात पर काबू पाया। चाकूबाजी का आरोपी समीर अली फिलहाल फरार है। और उसकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।आरोपी को जल्द पकड़ने की बात पुलिस कह रही है।