
डीजे के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई……
बिलासपुर–जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक रैली में डीजे संचालक के द्वारा निर्धारित ध्वनि से कहीं ज्यादा तेज आवाज में डीजे बजाने का मामला सामने आने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक एप्लीफायर समेत साउंड बाक्स जब्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
सीएसपी अक्षय साबाद्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रामनवमी के दिन एक डीपी कालेज मार्ग में रैली निकाली जा रही है। उसमें बहुत तेज आवाज से डीजे बजाया जा रहा है।जिससे आस पास के लोगों को डीजे बजाने से काफी दिक्कत हो रही है।इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने डीजे संचालक राजा खटिक पिता बल्ला खटिक उम्र 25 वर्ष निवासी डी. पी. कालेज के पास टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर से एक एप्लीफायर और साउंड बाक्स जब्त कर डीजे साउंड सिस्टम के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम तहत कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उनि चंदन सिंह मरकाम आर. नुरूल कादीर, गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।