
गर्मी से बेहाल विद्यार्थी, छुट्टी की मांग तेज……भाजपा पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…..
बिलासपुर– पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों तेज गर्म हवाओं और भीषण गर्मी ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह से ही चुभती धूप और दोपहर तक तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने से स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस हालात को देखते हुए जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों ने स्कूलों में शीघ्र गर्मी की छुट्टियों की मांग शुरू कर दी है।
इस संबंध में भाजपा के वार्ड पार्षद विजय ताम्रकार ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें जल्द से जल्द स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की अपील की गई है। आमतौर पर गर्मी की छुट्टियां मई के पहले सप्ताह में शुरू होती हैं, लेकिन इस साल अप्रत्याशित रूप से तापमान में हो रही बढ़ोतरी और लू के प्रकोप को देखते हुए छुट्टियों की तारीख पहले करने की मांग तेज हो गई है।जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए अब यह उम्मीद की जा रही है कि छत्तीसगढ़ सरकार आने वाले एक-दो दिनों में स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर सकती है। शिक्षा विभाग से जल्द ही कोई आधिकारिक फैसला आने की संभावना जताई जा रही है।