गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में सुरक्षा बढ़ाते हुए बाहरी लोगों के प्रवेश में लगाई रोक……

बिलासपुर–गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में NSS कैंप के दौरान छात्रों को नमाज़ पढ़वाने का मामला गरमाया हुआ है।इस मामले को लेकर विश्विद्यालय प्रबंधन और छात्र आमने सामने है।जहां पर यह मामला अभी भी तुल पकड़ा हुआ है।

थाने में शिकायत और फिर छात्र संगठन के साथ हिंदू संगठन ने मोर्चा खोल दिए थे।जिसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। अब बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस गंभीर मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी, जिसकी तय समयसीमा समाप्त हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, इस विवादास्पद प्रकरण की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाना था लेकिन अभी तक इस जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button