रायपुर BIG ब्रेकिंग-जुआ सट्टा और शराब में उपजे विवाद को लेकर पुराने हिस्ट्रीशीटर भोला तांडी की हत्या
रायपुर टिकरापारा के सुदामा नगर में गैंगवार का मामला फिर सामने आया।जहां पुराने हिस्ट्रीशीटर की दो भाइयों ने मिलके हत्या कर दी है।
हिस्ट्रीशीटर भोला तांडी को उसके दोनों सालों ने ही मार दिया।अभी हाल में जुआ सट्टा और शराब के अवैध कारोबार के लेकर इनके बीच मे विवाद हुआ और उसी बात को लेकर घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है।दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों का नाम सुरेश तांडी और शंकर तांडी है।