तपती गर्मी में मिलेगी राहत, बिलासपुर में चलेंगी मिस्ट स्प्रे मशीनें…..धूप से नहीं होगी अब परेशानी, सड़कों पर चलेगा ठंडा फव्वारा……

बिलासपुर –बढ़ते तापमान को देखते हुए एमआईसी मेंबर वार्ड पार्षद विजय ताम्रकार ने नगर निगम से गर्मी से राहत दिलाने के लिए विशेष कदम उठाने की मांग की है। हर साल शहर का पारा 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, जिससे खासकर दोपहर के समय बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए, नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें उच्च गति वाले जल धुंध (मिस्ट) स्प्रे सिस्टम से लैस वाहनों की खरीदी की मांग की गई है। लगभग 50 लाख रुपये की लागत से आने वाले इन वाहनों से वायुमंडल में मौजूद कणों को नियंत्रित करने और तापमान को कम करने में मदद मिलेगी। यदि पूरे शहर में इन वाहनों के माध्यम से कार्य संभव नहीं हो पाया, तो वैकल्पिक रूप से प्रमुख ट्रैफिक सिग्नलों पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाए जाएंगे। इससे सिग्नल पर खड़े लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी। रायपुर में इस योजना पर पहले ही अमल शुरू हो चुका है और वहां टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बिलासपुर के जनप्रतिनिधि भी चाहते हैं कि इसी तर्ज पर उनके शहर में भी यह योजना लागू की जाए, ताकि शहरवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सके।

Related Articles

Back to top button