पेट्रोल पंप से ट्रेलर चोरी सीसी टीवी फुटेज हुआ वायरल,जानकारी देने वालो को मिलेगा इनाम
द हिंद कोल बेनिफिकेशन प्राईव्हेट लिमिटेड का ट्रेलर भौराडीह पेट्रोल पंप के सामने से अचानक चोरी हो गया। इसकी सूचना प्रबंधन ने सीपत थाने में दर्ज कराई है।
सीपत टीआई राजकुमार सोरी से मिली जानकारी के अनुसार 4 नवम्बर को कोलवाशरी प्रबंधन के परिवहन सुपरवाइजर बेनी साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि संस्था का ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एके 4240 जिसको दो ड्राइवर चालक शिथलेश निर्मलकर व सहदेव सोनी है। 3 नवम्बर को सहदेव कुछ कार्यो से छुट्टी पर था और अपनी जगह पर ग्राम जुहली के वाहन चालक महेशराम पात्रे को वाहन चलाने के लिए भेज दिया। कोलवाशरी से गतौरा कोयला खाली करने के बाद वाहन चालक हिंडाडीह पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर खाना खाने चला गया। उसके बाद 4 नवम्बर को शिथलेश निर्मलकर के द्वारा प्रबंधन के सुपरवाइजर को पेट्रोल पंप से ट्रेलर चोरी हो जाने की सूचना दी गई।
जिसकी शिकायत कोल प्रबंधन के द्वारा सीपत थाने में दर्ज कराई गई है।जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वही द हिंद कोल बेनिफिकेशन के द्वारा वाहन की जानकारी देने वाले व्यक्तियों को 21000 रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।