नगर पंचायत मल्हार में सीएमओ के साथ मारपीट……फरार घोटालेबाज पर गंभीर आरोप, बैठक के दौरान सीएमओ पर हमला, मोबाइल छीना, जान से मारने की धमकी…..

बिलासपुर– मल्हार नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक सरकारी बैठक के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनीष सिंह ठाकुर के साथ खुलेआम गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और धक्का-मुक्की की गई। इस घटना को लेकर सीएमओ ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पति और एक फरार घोटालेबाज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।नगर पंचायत मल्हार में आयोजित बैठक के दौरान सीएमओ मनीष ठाकुर के साथ बड़ी घटना हुई।सीएमओ का आरोप है कि करोड़ों के घोटाले में फरार चल रहे राजकुमार वर्मा ने, नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी केवट के पति धनेश्वर केवट के साथ मिलकर, न केवल उन्हें गाली दी बल्कि धक्का-मुक्की कर उनका मोबाइल भी छीन लिया।

सीएमओ ने आरोपियों के खिलाफ मल्हार चौकी में लिखित शिकायत दी है। siamao मनीष ठाकुर ने इस पूरी घटना को प्रशासनिक व्यवस्था पर हमला बताया है। वहीं, इस घटना की पुष्टि मौके पर मौजूद उप अभियंता, उपाध्यक्ष, पार्षदों और ठेकेदारों ने भी की है। खास बात यह है कि फरार आरोपी राजकुमार वर्मा पहले भी 3 करोड़ रुपये के धान घोटाले में मुख्य आरोपी रहा है और अब नए घोटाले में भी उसकी संदिग्ध भूमिका उजागर हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस बार प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा या ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा??????

Related Articles

Back to top button