लिफ्ट दुर्घटना में घायल युवक को एसडीआरएफ टीम ने बहादुरी से बचाया…..

भिलाई–छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौहान स्टेट के चंद्रा मौर्या के बाजू में एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि, सुबह करीब 5 बजे एक युवक लिफ्ट में गिरकर घायल हो गया। सूचना मिलने पर राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और युवक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी के मुताबिक, डुंडेरा उतई निवासी राजा बांदे (उम्र 40 वर्ष) तीसरी मंजिल से नीचे जाने के लिए लिफ्ट का उपयोग करने के लिए लिफ्ट का दरवाजा खुला देखकर कदम आगे बढ़ाया, लेकिन लिफ्ट उस मंजिल पर नहीं थी और निचले तल पर खड़ी थी। नतीजतन, राजा बांदे सीधे नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने आधुनिक तकनीक और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए बड़ी सावधानी से घायल युवक को लिफ्ट से बाहर निकाला और फौरन उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

बचाव कार्य में शामिल अधिकारी और कर्मचारी

– जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी: नागेन्द्र कुमार सिंह
– एसडीआरएफ प्रभारी: ईश्वर खरे, धनीराम यादव
– एसडीआरएफ टीम के सदस्य: राजेश नेताम, दिलीप, सूरज, राजू, महेश, भूपेन्द्र, ओमकार, विनय, हेमराज, थानेश्वर, कुंजेश

– अग्निशमन विभाग के सहयोगी कर्मी: शरद, डीवहार, धर्मेन्द्र, नागेश, अवतार, मनोज।अग्निशमन विभाग की टीम भी एसडीआरएफ के सहयोग में राहत कार्य में जुटी रही। अधिकारियों ने बताया कि युवक को समय रहते बचा लिया गया जिससे उसकी जान को बड़ा खतरा टल गया।

Related Articles

Back to top button