
आपरेशन सिंदूर के सफल आपरेशन पर गोलबाजार व्यापारी संघ ने लहराया तिरंगा….आतिशबाजी कर मनाया गया जश्न……
बिलासपुर–मंगलवार की देर रात में भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए आपरेशन सिंदूर को सफल करते हुए वहां पर ताबड़तोड़ बमबारी कर इन आतंकवादियों के ठिकानों को जमीदोंज कर दिया। भारतीय सेना ने कश्मीर के पहलगाम में हुई नापाक आतंकवादी घटना का मुंह तोड़ जवाब दिया।
देश की सेना के द्वारा चलाए गए इस आपरेशन की सफलता पर बिलासपुर के गोल बाजार व्यापारी संघ द्वारा बुधवार की शाम को गोल बाजार चौक पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लहराते हुए पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई गई।इस कार्यक्रम में गोल बाजार व्यापारिक संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे, मनीष सराफ, पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा, राहुल कश्यप, भागवत अग्रवाल, राजेंद्र ताम्रकार, गोपाल शर्मा, रामकुमार, यश बजाज, चंदन पमनानी, सुमित हिरवानी, अनिल खुसलानी, योगेश कठेरिया, प्रसन्न खंडेलवाल, भारत पांडे, विक्की लालचंदानी, रूपचंद हिरवानी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।