
मदर्स डे पर बिलासपुर सैनिक स्कूल का खास तोहफ़ा….सभी माताओं के लिए सैनिक स्कूल परिवार की ओर से अनोखा उपहार……
बिलासपुर–आधारशिला सैनिक स्कूल की ओर से रविवार को मदर्स डे पर एक खास उद्घोषणा की गई जो कि सभी माताओं के प्रति सम्मान प्रकट करने की अनूठी पेशकश है । जिसके तहत 12 ,13 और 14 मई को प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को कोई भी प्रवेश शुल्क नही देना होगा ।
सैनिक स्कूल परिवार की ओर से की गई निःशुल्क प्रवेश की यह घोषणा सभी महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने की एक सकारात्मक पहल है ।जिससे कई छात्र लाभान्वित होकर विद्यालय परिवार का हिस्सा बन सकेंगे और पुस्तकीय ज्ञान के साथ – साथ सर्वांगीण विकास की ओर उन्मुख होंगे ।
मदर्स डे के अवसर पर माताओं के सम्मान में निःशुल्क प्रवेश की यह घोषणा काबिले तारीफ़ है इस सुअवसर का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा विद्यार्थी ले सकेंगे ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयर मैन डॉ. अजय श्रीवास्तव ने सभी महिलाओं को मदर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि – बच्चे के जीवन में माँ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । माँ की तपस्या ही बच्चे के भविष्य का निर्माण करती है ।विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी ने इस अवसर पर कहा कि – माँ केवल माँ नही होती , वह एक भविष्य निर्माता होती है और भविष्य निर्माण के लिए वह निरंतर निःस्वार्थ परिश्रम करती है ।
विद्यालय की प्रिंसिपल जीआर मधुलिका ने कहा कि – माँ बच्चे की पहली गुरु होती है । बच्चा जीवन का पहला पाठ माँ की गोद में सीखता है ।
‘मदर्स डे ‘ के अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों ने भी पेंटिंग प्रतियोगिता में जमकर प्रतिभाग किया । छात्रों ने अपने मनोभावों को विभिन्न पेंटिंग्स और कार्ड पर उकेरकर माँ के प्रति अपने भावों तथा माँ के द्वारा किये जाने वाले समर्पण को को अभिव्यक्त किया ।
इसके साथ ही विद्यालय की ओर से सूचना जारी की गई कि जल्द ही एआईएसएसईई का रिजल्ट आने वाला है जिसके एक सप्ताह तक छात्रों को चॉइस फिलिंग का अवसर मिलेगा ।इस प्रक्रिया में छात्रों को अपने पसंदीदा सैनिक स्कूल या न्यू सैनिक स्कूल को ऑनलाइन पोर्टल में चयनित करना होगा। यह ध्यान देने योग्य है कि ऑनलाइन काउंसिलिंग में चॉइस फिलिंग केवल एक बार ही की जा सकती है, और उसके बाद प्राथमिकता में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। छात्र 33 सैनिक स्कूल और 43 न्यू सैनिक स्कूल में से अपना विकल्प चुन सकते हैं । अतः यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि छात्र और अभिभावक सोच-समझकर विकल्प का चयन करें और सैनिक स्कूल में दाखिला लें, विद्यालय इस हेतु मदद व सुझाव के लिए खुला है अभिभावक यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।