गुंडागर्दी की हद: दोसा अच्छा नहीं बना तो हुआ विवाद, युवक की पिटाई कर गरम तेल में झोंका….2 आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोहनिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को गरम तेल में जलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस मामले में सीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

घटना के अनुसार, पीड़ित भरत रजक अपने साथियों के साथ ग्राम खोहनिया के उच्चभट्ठी शादी घर में आर्डर पर खाना बनाने गया था। उसी दौरान जब अमन केंवट डोसा बना रहा था, तभी आरोपियों ने खाना ठीक से न बनने की बात को लेकर भरत रजक के साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद धक्का देकर उसे गरम तेल की कड़ाही में गिरा दिया गया, जिससे उसके पेट, कमर, हाथ और चेहरे पर गंभीर जलन आई।
घायल भरत को पहले सीपत के सरकारी अस्पताल और फिर बीटीआरसी बिलासपुर रेफर किया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सीपत पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें धारा 118(2) BNS के तहत जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. रामकुमार यादव, पिता स्व. महेत्तर राम, उम्र 49 वर्ष
2. जितेन्द्र यादव उर्फ नानकन, पिता रामदुलार यादव, उम्र 35 वर्ष
(दोनों निवासी बजरंग चौक, सीपत, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button