
शराबखोरी करने से मना किया तो मीडियाकर्मी और पिता पर आदतन बदमाशों ने किया हमला….तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार….
बिलासपुर–शुक्रवार की देर रात घर के बाहर शराबखोरी करने से मना करने पर आधा दर्जन से अधिक आदतन बदमाश युवकों ने मीडियाकर्मी और इनके पिता के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिए।मारपीट की इस घटना में मीडिया कर्मी और उनके पिता को काफी चोट आई जहां इनको उपचार के लिए सिम्स में भर्ती किया गया।वही घटना की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस हरकत में आई और तत्काल आरोपियों के पतासाजी में जुटकर आरोपियों की धरपकड़ में लगकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कतियापारा निवासी शेखर गुप्ता फोटो जर्नालिस्ट समाचार कार्यालय से काम करके वापस अपने घर आया।तो उसके घर के बाहर कुछ युवक शराब पी रहे थे जिनको यहां शराब पीने से मना किया तो वहां बैठे युवक मीडियाकर्मी से बाद विवाद कर मारपीट करने लगे।मारपीट और हो हल्ला की आवाज से मीडिया कर्मी के पिता भी बाहर आए और अपने बेटे को बचाने बीच बचाव करने लगे तो ये बदमाश युवकों ने इनके साथ भी मारपीट करने लगे।मारपीट में फोटो जर्नालिस्ट और इनके पिता दोनों को काफी चोट आई जहां इन दोनों को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पहुंचकर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पातासाजी में जुट गई और ये शहर छोड़कर फरार हो पाते इसके पहले ही इन आरोपियों में से राहुल सिंह,मिथलेश और शुभम इन तीन युवकों को पकड़कर हिरासत में ले लिया और अन्य बदमाश युवकों की पातासाजी में लगकर आगे की कार्रवाई में जुट गए।