छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीस की कार्यकारणी का हुआ विस्तार…..बिलासपुर से कमल सोनी को कार्यकारी अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी….पांच दशकों के बाद कार्यकारिणी में बिलासपुर हुआ शामिल…..

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीस के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ व्यापार एवं उद्योग की प्रगति के लिए अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया।जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यापारीयों एवं उद्योगपतियों को चेम्बर में संरक्षक, चेयरमेन, वाइस चेयरमेन, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रमुख सलाहकार के पद में मनोनयन किया है।इस मनोनयन में सूची में पांच दशक के बाद चैम्बर के पचास वर्षों के इतिहास में पहली बार बिलासपुर से कार्यकारी अध्यक्ष का पद एवं संगठन – संविधान संशोधन – समन्वयक
की ज़िम्मेदारी के साथ कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिया गया। सराफा संघ बिलासपुर और प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश चुनाव के समय चुनावी विसंगतियों को लेकर एक लंबी लड़ाई खुलकर लड़ी थी।जिसमें उन्होंने एक जिले के विशेषाधिकार और प्रदेश के व्यापारियों को उचित स्थान मिले इसके लिए आवाज उठाई थी।

संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, पूरनलाल अग्रवाल, खूबचंद पारख, सरदार बलदेव सिंग भाटिया, शिवराज भंसाली, यू. एन. अग्रवाल, मगन भाई, पटेल,चतुर्भुज अग्रवाल, इंडस्ट्रीज चेयरमेन गोपाल कृष्ण अग्रवाल,वाइस चेयरमेन चेतन तारवानी।

कार्यकारी अध्यक्ष– राधाकिशन सुंदरानी, राजेश वासवानी,ललित जैसिंग,विनय बजाज, विक्रम सिंहदेव, कमल सोनी, जसप्रीत सलूजा।

प्रमुख सलाहकार – त्रिलोकचंद बरड़ीया, सरल मोदी,लाभचंद बाफना, छगन मुंदड़ा,संजय रुंगटा,अरविन्द जैन,राजेन्द्र शर्मा, लखमशी पटेल, किशोर आहुजा, सुशील अग्रवाल, मोहनलाल तेजवानी,अशोक मलानी, अमर गिदवानी,जयंती भाई पटेल,चंदर विधानी, विजय मुकीम,गुरजीत सिंह संधु, विनोद तलरेजा, दिपक रहेजा।इसके अलावा कार्यकारणी में शीघ्र ही अन्य पदाधिकारीयों की घोषणा की जायेगी।

Related Articles

Back to top button