प्रदेश स्कूल सफाई कर्मचारी संघ प्रदेश स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न

छत्तीसगढ़–जैसे-जैसे विधानसभा 2023 का समय निकट आ रहा है वही अपनी लंबित मांगों को पूरी कराने के लिए विभिन्न कर्मचारी संघ महासंघ हड़ताल और ज्ञापन के द्वारा अपनी मांगे पूरी करने की कोशिश में लग गए हैं।इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी 12 वर्षों से स्कूलों में साफ-सफाई का काम संभाल रखा है।

उन्होंने रायपुर में एक बैठक कर यह कहा है कि संघ ने अपनी मांगों को लेकर अनेकों बार धरना, प्रदर्शन रैली के माध्यम से पूर्व में शासन को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया जा चुका है।

संगठन की मांगों को लेकर 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा संघ की मांगों को पूरा करने का लिखित और मौखिक रूप से आश्वासन दिया गया था। परंतु कांग्रेस सरकार को साढे 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी मांगे पूरी नहीं हो पाई है।दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जुलाई अनुपूरक बजट में संघ की मांगों को शामिल करने के लिए पत्र जारी किया गया।परंतु सरकार के द्वारा मांगों को शामिल नहीं करने पर कर्मचारी संघ में आक्रोश व्याप्त है। बैठक में संध ने निर्णय लिया कि सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा विधानसभा चुनाव तक मतदाता जागरुकता अभियान भी किया जाएगा।

इसलिए कर्मचारी संघ ने निर्णय लिया है कि 9 अगस्त क्रांति दिवस पर हड़ताल करते हुए रैली निकालकर ज्ञापन सौंपेंगे।संघ 15 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं होने पर 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगा।बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक विजय कुमार झा कर्मचारी नेता,प्रदेश अध्यक्ष ,प्रदेश उपाध्यक्ष , प्रदेश सचिव , संगठन मंत्री ,संगठन प्रवक्ता ,बस्तर संभाग अध्यक्ष,मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदेशभर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button