
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग ट्रॉफी का जिला कलेक्टर ने किया अनावरण…..निगम आयुक्त और प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव भी हुए शामिल…
बिलासपुर– विगत वर्ष भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ रायपुर के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में CCPL छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन आगमी जून माह की छै से तेरह जून तक किया जा रहा है।
इस आयोजन को लेकर बिलासपुर क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है।इसी उत्साह को बनाए रखने के लिए क्रिकेट संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीपीएल के लिए इस वर्ष की रखी गई आकर्षक ट्रॉफी को बिलासपुर लाया गया। जो पूरे छत्तीसगढ़ में घुमाया जा रहा है।
ट्रॉफी का अनावरण कार्यक्रम बुधवार की शाम रिवर व्यू रोड में रखा गया था।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय अग्रवाल जिला कलेक्टर बिलासपुर, एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अमित कुमार आयुक्त नगर निगम बिलासपुर, मुकुल तिवारी सचिव छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बिलासपुर बुल्स की टीम भी उपस्थित थीं।
ट्रॉफी अनावरण के बाद उक्त मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला कलेक्टर बिलासपुर में अपनी बात को रखते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजनों से छत्तीसगढ़ की प्रतिभा सामने आएगी और मैं आशा करता हूं कि भविष्य में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से निकलेगा और यहां का नाम रोशन करेंगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने कहा यथाशीघ्र बिलासपुर में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान का स्थापना का प्रयास किया जाएगा। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने कहा कि इस प्रीमियर लीग के आयोजन का उद्देश्य यहां के खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है साथ CCPL ट्रॉफी के लांचिंग संबंधित एक कार्यक्रम रामा मैग्नौटो माल , श्रीकांत वर्मा मार्ग में भी रंगारंग कार्यक्रम बिलासपुर की जनता के लिए रखा गया है। जिसमें बड़ी संख्या खेल प्रेमी एवं छोटे बच्चे नन्हे क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित रहे जिन्हें सी सी पी एल की टीम टीशर्ट का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही उनके लिए आकर्षक गेम रखे गए थे।