कांग्रेस विधायक पहुँचे सीएम हाऊस, मरवाही जीत का जश्न
मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद कांग्रेस के विधायक बुधवार को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के निवास पहुँच कर मरवाही उपचुनाव में मिली जीत का जश्न मनाते हुए सीएम से मुलाकात कर बधाई का सिलसिला शुरू किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मरवाही की जनता और कांग्रेस के नए विधायक को जीत की बधाई दिए।इस मौके पर विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत मंत्री टी एस सिंहदेव मंत्री जयसिंह अग्रवाल मंत्री कवासी लकमा मंत्री शिव डेहरिया अध्यक्ष मोहन मरकाम सांसद ज्योत्सना महंत गिरीश देवांगन राजेश तिवारी शैलेश नितिन विधायक शैलेश पाण्डेय रश्मि जी श्रीमती अनिता और पार्टी सभी पदाधिकारी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।