अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल–योग बना विश्वव्यापी आंदोलन…. विपक्ष को भी योग की ज़रूरत…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रदेशवासियों को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 21 जून को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जो अब पूरी दुनिया में स्वास्थ्य और शांति का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग आज एक वैश्विक आंदोलन बन गया है।

मंत्री जायसवाल ने प्रदेश की जनता से नियमित योग अपनाने की अपील करते हुए कहा कि योग से व्यक्ति और समाज दोनों स्वस्थ रहते हैं, और एक निरोगी प्रदेश की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।

मीडिया कवरेज को लेकर दी सफाई

मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर जारी आदेश को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “मुझे मीडिया से कोई परेशानी नहीं है। हम निजता और पत्रकारिता – दोनों का सम्मान करते हैं। मीडिया प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर एक संतुलित व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे न मरीजों की निजता प्रभावित हो और न ही स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता।”

विपक्ष पर भी साधा निशाना

प्रेसवार्ता के अंत में उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा, “विपक्ष को भी योग की ज़रूरत है। योग सभी मानसिक और राजनीतिक रोगों का समाधान है।”

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की महान सांस्कृतिक विरासत है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में यह एक वैश्विक जन आंदोलन बन चुका है। मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि वे योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और एक निरोगी छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान दें। अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं है। हम मिलकर एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिससे मरीजों की निजता भी बनी रहे और मीडिया की स्वतंत्रता भी।

Related Articles

Back to top button