नशे के खिलाफ महिलाओं ने उठाया बीड़ा…..25 महिला कमांडो नशा मुक्ति के लिए चलाएंगे अभियान….पचपेड़ी थाना के अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी में महिला कमांडो का किया गया गठन….

बिलासपुर–पुलिस के द्वारा चेतना अभियान के तहत नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में ग्रामीण महिलाओं को जिम्मेदारी देते हुए अभियान को गति देने का काम किया गया है।जहां ये महिलाएं नशे के खिलाफ मोर्चा खोलकर संबंधित पुलिस कर्मचारी और अधिकारी को सूचना देकर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे। जिसके लिए पचपेड़ी पुलिस ने ग्रामीण स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर यहां पर महिलाओं का गठन कर उनको एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए इस कार्य के लिए चयनित किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में चेतना के अंतर्गत नशा के खिलाफ अभियान हेतु ग्राम पंचायत में महिला कमांडो नियुक्त करने निर्देशित किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन मिलने पर थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार द्वारा थाना पचपेड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्हाटी में जाकर दिनांक 20 .6.2025 को ग्राम पंचायत भवन चिल्हाटी में ग्राम पंचायत सरपंच सरपंच प्रतिनिधि की उपस्थिति में चिल्हाटी में 25 महिला कमांडो का गठन किया गया। नशा मुक्ति अभियान के बारे में बताया गया, और अपील किया गया कि ग्राम को नशा मुक्त करें। ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि गण तथा महिला कमांडो ने अपनी सहमति दी है। नशे के संबंध में सूचना मिलने पर बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे और बीट आरक्षक प्रीतम मरावी को तत्काल सूचना देने की अपील की गई है। साइबर फ्रॉड के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button