सोशल प्लेटफार्म में अश्लील फोटो वीडियो डालने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर–सोशल मिडिया पर अश्लील फोटो विडियो अपलोड करने वाले आरोपी को पकड़ने में सरकण्डा पुलिस को सफलता मिली।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा समीक्षा बैठक दौरान महिला एवं बच्चों की अश्लील फोटो/विडियो प्रसारित करने के संबंध में साइबर टीप लाईन पोर्टल में प्राप्त की शिकायतों पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया गया था।जिसके परिपालन में थाना सरकण्डा में साइबर टीप लाईन की प्राप्त शिकायत पर अप.क्र. 626/2025, धारा – 67बी आई.टी. एक्ट, 15 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान मोबाईल टावर लाकेेशन आई.पी.एड्रेस एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी हेमन्त कुमार उर्फ पप्पू श्रीवास्तव द्वारा अपने मोबाईल से महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो/विडियो अपलोड/प्रसारित करना पाये जाने से आरोपी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।जिनके निर्देश में थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी हेमन्त कुमार श्रीवास्तव उर्फ पप्पू को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया एवं आरोपी हेमन्त कुमार श्रीवास्तव उर्फ पप्पू को दिनांक 24.06.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button