नगर निगम सभापति विनोद सोनी के हाथों हुआ पुरस्कार वितरण…..नितेश आर्ट ड्राइंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन….

बिलासपुर– शहर के विख्यात चित्रकार नीतेश सोनी के द्वारा गोंडपारा सामुदायिक भवन में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन 26 जून को आयोजित किया गया था।

जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चे शामिल होकर अपनी कला का जौहर दिखाते हुए नजर आए।आओ खेलो रंगों से स्लोगन के साथ प्रतिभागी बच्चे अपनी समझ और अपने हाथों की कला को उकेरते हुए बहुत अच्छी ही कला का प्रदर्शन किए।

इस आयोजन से पूर्व चार दिवसीय समर कैंप रखा गया था जिसमें शामिल हुए, बच्चों को फ्री पेंटिंग सिखाई गई और फिर आखिरी दिन 26 जून को प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

बच्चों के लिए जादूगर शो और हिंदी फिल्मों के पुराने कलाकारों के आवाज की मिमिक्री का कार्यक्रम भी रखा गया था। जहां वार्ड के छोटू यादव के द्वारा बच्चों को हिंदी फिल्मों के अलग अलग पुराने कलाकारों की आवाज निकाल कर हंसाते रहे।जिसका बच्चों ने खूब आनंद उठाया।उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर नगर निगम के सभापति विनोद सोनी और भाजपा नेता जगदीश पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

जहां उन्होंने ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु सुहाना सिंह ठाकुर द्वितीय अरना सुराना तृतीय मयंक यादव को अपने हाथों से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।वही इनका मनोबल बढ़ाने के लिए शामिल हुए बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र दिया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन दीपक मिश्रा के द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चे और उनके अभिवावक के अलावा के वार्ड के लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button