काम के एवज में ब्रांडेड शराब की मांग करने वाला नायब तहसीलदार का हुआ वीडियो वायरल



बिलासपुर 17 अप्रैल 2022। काम के एवज में ब्रांडेड शराब की बोतल मांगने वाले नायब तहसीलदार का वीडियो वायरल हुआ है। मामला बिलासपुर के मस्तूरी तहसील का है। यहां पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार का काम के एवज में शराब के लिए रकम मांगने का वीडियो वायरल हुआ है।



वायरल वीडियो में नायब तहसीलदार रमेश कुमार बकायदा डाइस में बैठ कर शराब की मांग करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है जो अब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मस्तूरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोंडाडीह का किसान अपनी जमीन का रकबा राजस्व रिकार्ड में सुधरवाने पहुँचा था। इस दौरान नायब तहसीलदार अपनी डाइस में बैठ कर काम कर रहे थे।

नायब तहसीलदार कह रहे हैं कि जगदीश ने तो जमीन खरीदा नही है तो मरने दो साले को। वायरल वीडियो के मुताबिक काम लेकर तहसील पहुँचा किसान जगदीश के रकबे को घटवा कर अपना रकबा बढ़वाना चाहता है। फिर नायब तहसीलदार वीडियो में किसान से कहते है कि चलो एक ब्लेंडर मंगवाओ फिर अपनी महिला कर्मचारी से कहते हैं कि कर दो मैडम इसका काम। वीडियो के आखरी में फिर नायब तहसीलदार पूछते नजर आ रहे हैं कि कितने का आता है एक ब्लेंडर तब जवाब मिलता है 16-17 सौ. तब नायब तहसीलदार कहते हैं दे दो इसको. मामले में अधिकारी शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button