डेयरी संचालकों की ली अहम बैठक,दूध के मूल्य में आंशिक वृद्धि को लेकर बनी सहमति

बिलासपुर- रविवार को जिला बिलासपुर के सभी डेयरी फार्मरों की एक आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमे एक स्वर से दूध के रेट बढ़ाने संबंधित चर्चा हुई। डेयरी संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने बताया कि दूध के मूल्य में वृद्धि किये जाने का कारण गायों को खिलाए जाने वाले दानों , स्टाफ पेमेंट, दवाइयों के रेट में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण अब डेयरी चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। रेट बढ़ जाने की वजह से कई डेयरियां बंद हो चुकी है। गनियारी तथा रतनपुर मैं 800 गायों की कान्हा डेयरी थी वह भी इसी वजह से बंद हो गई तथा गोकुलधाम में भी कई डेरिया बंद हो चुकी हैं इन सभी विषयों पर चर्चा के उपरांत सभी खर्चो को देखते हुए , एवम आम जनता के ऊपर खर्च का ज्यादा बोझ ना पड़े , संघ ने आंशिक वृद्धि की बात कर शहर के सभी डेयरी दुकानों के संचालकों से बातचीत करने हेतु चर्चा की है।

डेयरी संचालकों एवम डेयरी फार्मरों की आम सहमति से रेट बढ़ाया जाना तय हुआ है। आज की जिला बिलासपुर दुग्ध उत्पादक संघ की मीटिंग में सभी डेयरी फार्मरों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button