
सड़क पर खड़ी बाइक बनी संदेह का कारण…यातायात पुलिस की सतर्कता से फर्जी नंबर प्लेट का भंडाफोड़….
बिलासपुर–शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए बिलासपुर यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एक बड़ी लापरवाही और संभवतः धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक बाइक चालक द्वारा दो अलग-अलग नंबर प्लेट का उपयोग करते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं।
घटना सिम्स चौक की है, जहां यातायात पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। मौके पर मौजूद सउनि अभय खलखो, प्रधान आरक्षक रामदुलार साहू और आरक्षक शेखर सिंह ने देखा कि एक CD डीलक्स मोटरसाइकिल मुख्य मार्ग पर खड़ी है, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। लाउड हेलर से आवाज देने पर एक युवक पास आया, जिसने अपना नाम लोकेश कुमार, निवासी डोंगरगढ़ बताया।
जब पुलिस ने बाइक हटाने को कहा, तभी उनकी नजर बाइक की नंबर प्लेटों पर पड़ी, जिसमें एक चौंकाने वाली बात सामने आई। सामने की प्लेट पर लिखा था CG-08 R-0255, जबकि पीछे की प्लेट पर CG-08 R-3265 अंकित था। पूछताछ में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिससे यह साफ हो गया कि वाहन नंबर प्लेटों में जानबूझकर हेराफेरी की गई है।
यातायात पुलिस ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए वाहन और युवक को सिविल लाइन थाना के सुपुर्द कर दिया, जहां भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 BNS के तहत वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस का सख्त संदेश
बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।