घर मे आगजनी और तोडफ़ोड़ करने वाले सरपंच सहित दस लोगो को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

दो लाख की राशि व पुराने मामले में समझौता नही करने से नाराज सरपंच पति ने साथियो के साथ मिल कर पीड़ित के घर को आग के हवाले कर घर मे की तोड़फोड़ वही सरपंच पति सहित दस आरोपियों को ग्रामीण थाना भाटापारा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जिला बलौदाबाजार – भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत गोगिया गांव में सरपंच पति के दबंगई के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है गोगिया गांव के सरपंच पति उबारन गोयल गांव के ही रहने वाले जंतरु मनहरे पर आपसी रंजिस के पुराने मामले में समझौता का लगातार दबाव बनाया जा रहा था एव गांव में रहने के एवज में 2 लाख की मांग कर रहा था ।

लेकिन पीड़ित पक्ष के द्वारा मना करने पर 27 मई की रात्रि 12 बजे लाठी डंडे से अपने साथियों के साथ पीड़ित के घर पहुचकर जिंदा जलाने की धमकी देने लगा जिसे डरा सहमा परिवार रात में ही गांव से भाग गया जब वापस सुबह आकर देखा तो घर के दरवाजे – खिड़की में तोड़फोड़ ,टीवी ,कूलर ,फ्रिज ,कपड़े,खाने के सामना जल कर खाक हो गए थे वही खेत मे लगे घेरा तार को उखाड़ कर फेक दिया था जिसकी शिकायत पीड़ित ने ग्रामीण थाने भाटापारा में की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सरपंच पति उबारन व उनके 9 साथियों को गिरफ्तार किया है जबकि घटना में शामिल 3 आरोपी अभी भी फरार है वही पीड़ित पक्ष अब भी आरोपियों के हरकत से डरा हुवा है और गांव से बाहर रहने को मजबूर है ।

Related Articles

Back to top button