
महिलाओं से जुड़े दो गंभीर साइबर मामलों में आरोपी गिरफ्तार..…
बिलासपुर– सरकंडा थाना क्षेत्र में महिलाओं से जुड़े दो महत्वपूर्ण साइबर अपराधों का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को अम्बिकापुर से, जबकि दूसरे को घूरू अमेरी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से आपराधिक कृत्यों में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
मामला 1:
13 सितंबर 2024 को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पारिवारिक व्यक्ति होने का दावा करते हुए उससे जबरन बातचीत करने और मिलने का दबाव बना रहा था। आरोपी ने महिला को अश्लील वीडियो व फोटो भेजकर उन्हें वायरल करने की धमकी भी दी। इस पर सरकंडा थाना में प्रकरण क्रमांक 1150/2024 धारा 79 बीएनएस, 67(A) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामला 2:
06 फरवरी 2025 को पीड़िता ने दूसरी रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि एक पूर्व केस (बलात्कार का मामला) के चलते आरोपी अजीत कुमार घृतलहरे ने रास्ता रोककर केस वापस लेने का दबाव बनाया। इंकार करने पर आरोपी ने फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी कर पीड़िता को बदनाम करने की कोशिश की। इस पर थाना सरकंडा में प्रकरण क्रमांक 360/2025 धारा 351(2), 126(2) बीएनएस, 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
साइबर सेल की तकनीकी सहायता से दोनों आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई।
* निखिल दुबे, निवासी कमकालो, दरिमा थाना, जिला अम्बिकापुर को वहीं से गिरफ्तार किया गया
* अजीत कुमार घृतलहरे, मूल निवासी अमलीडीह (मुंगेली) एवं वर्तमान में गोकुलधाम, सकरी से गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
दोनों आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं, जिनसे संबंधित डिजिटल सबूत एकत्र किए जा रहे हैं।
बिलासपुर पुलिस का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी
आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें इस तरह की किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धमकी या अश्लील सामग्री का सामना करना पड़े, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।