मंगला सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश…. विधायक सुशांत शुक्ला ने निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत संग किया क्षेत्र का निरीक्षण….गंगानगर तालाब के सौंदर्यीकरण और मुक्तिधाम के विकास के लिए भी डीपीआर बनाने के निर्देश… विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश

बिलासपुर-मंगला क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या संकरी सड़क से जल्द ही यहां के रहवासियों को निजात मिलने वाली है।डेढ़ किमी के बचे हुए हिस्से में चौड़ीकरण के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए है।रविवार को नवनिर्वाचित बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के साथ समस्याग्रस्त सड़क का जायजा लिया और चौड़ीकरण के संदर्भ में आवश्यक चर्चा किया। जिसके बाद निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को सड़क का सीमांकन कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए डीपीआर समेत चौड़ीकरण की योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

रविवार की सुबह 7 बजे बेलतरा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुशांत शुक्ला मंगला क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत और निगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान मंगला के आजाद चौक के पास काफी लंबे समय से अटके सड़क चौड़ीकरण के कार्य को लेकर आ रही समस्या के संदर्भ में बेलतरा विधायक ने निगम कमिश्नर से चर्चा किया। चर्चा के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने निगम कमिश्नर से चौड़ीकरण में आ रही मकान और जमीन की समस्या का निराकरण कर जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य निगम द्वारा प्रारंभ करने को कहा। ज्ञात है कि लंबे वक्त से मंगला के इस मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण का काम रुका हुआ है जिसके कारण क्षेत्र के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,आजाद चौक के पास तो घंटो जाम लगे रहता है। सड़क चौड़ीकरण हो जाने से आए दिन लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी और आवागमन सुरक्षित और सुगम होगा। दीनदयाल कालोनी में समेत आस पास सफाई के विशेष अभियान चलाने के निर्देश निगम कमिश्रनर ने दिए साथ ही कालोनी के गार्डन के पुनर्विकास के लिए भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

तालाब और मुक्तिधाम को संवारा जाएगा

विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा किए गए भ्रमण के दौरान स्थानीय पार्षद और नागरिक भी उपस्थित रहें,इस दौरान गंगानगर फूटहा तालाब के निकासी की समस्या का निराकरण कर तालाब का सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने मुख्य अभियंता को योजना तैयार कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। रहवासियों द्वारा एक व्यवस्थित मुक्तिधाम नहीं होने की समस्या बताई गई,जिस पर तत्काल पहल करते हुए विधायक ने निगम कमिश्नर से इस संबंध में चर्चा किया,जिसके बाद निगम कमिश्नर ने मंगला में जिस स्थान पर अंतिम संस्कार किया जाता है उस स्थान के विकास और व्यवस्थित करने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। इसके अलावा सड़क पर लगने वाले सब्जी बाजार को शिफ्ट करने और मंगला क्षेत्र में खेल कूद के लिए एक मैदान की आवश्यकता को देखते हुए जगह चिन्हांकित करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button